September 25, 2015

Sanskrit Shlok

श्लोक

शुश्रुषा श्रवणं चैव ग्रहणं धारणं तथा ।
ऊहापोहार्थविज्ञानं तत्वज्ञानं च धीगुणाः॥

अन्वय

शुश्रुषा, श्रवणं च एव, ग्रहणं तथा धारणं, ऊह-अपोह, अर्थविज्ञानम्, तत्वज्ञानम् च धीगुणाः (सन्ति)।
अर्थात्

सुनने की इच्छा और ध्यान से सुनना, लेना तथा धारण करना, पक्ष में बोलना, विपक्ष मे बोलना, अर्थों का ज्ञान और तत्वों का ज्ञान ही बुद्धि के आठ गुण हैं।

Meaning in English 


Desire to listen and to listen carefully, to take and to follow, to speak in favour and to speak in against, knowledge of meanings and knowledge of elements are eight qualities of mind.

No comments:

Post a Comment

श्लोक

श्लोक श्रूयतांधर्मसर्वस्वंश्रुत्वाचैवावधार्यताम्। आत्मन्ःप्रतिकूलानिपरेषां न समाचरेत्॥ अन्वयः धर्मसर्वस्वंश्रूयतां, श्रुत्वा ...