October 26, 2015

Prashnottarratnamaalika

(निम्नलिखित श्लोक श्री आदिगुरु शङ्कराचार्य द्वारा लिखित प्रश्नोत्तररत्नमालिका से लिये गये हैं। इन श्लोकों की विशेषता यह है कि इनमें प्रश्न पूछे गये हैं तथा साथ ही उनके उत्तर भी दिये गये हैं।)


श्लोक

कोऽन्धः? योऽकार्यरतः, को बधिरः? यो हितानि न शृणोति।
को मूकः? यः काले प्रियाणि वक्तुं न जानाति॥

अन्वय

अन्धः कः? यः अकार्यरतः। बधिरः कः? यः हितानि न शृणोति। मूकः कः? यः काले प्रियाणि वक्तुं न जानाति॥
  
अर्थात्

अन्धा कौन है ? जो बुरे कार्यों में संलग्न रहता है । बहरा कौन है ? जो हितकारी बातों को नहीं सुनता । गूँगा कौन है ? जो उचित समय पर प्रिय वाक्य बोलना नहीं जानता ।

Prashnottarratnamaalika

(निम्नलिखित श्लोक श्री आदिगुरु शङ्कराचार्य द्वारा लिखित प्रश्नोत्तररत्नमालिका से लिये गये हैं। इन श्लोकों की विशेषता यह है कि इनमें प्रश्न पूछे गये हैं तथा साथ ही उनके उत्तर भी दिये गये हैं।)


श्लोक

कस्य वशे प्राणिगणः ? सत्यप्रियभाषिणो विनीतस्य ।
क्व स्थातव्यम् ? न्याय्ये पथि दृष्टादृष्टलाभाढाये ॥


अन्वय

कस्य वशे प्राणिगणः ? सत्यप्रियभाषिणः विनीतस्य । क्व स्थातव्यम् ? दृष्टादृष्टलाभाढ्ये न्याय्ये पथि ॥

अर्थात्


किसके वश में प्राणियों का समूह रहता है ?  सत्य प्रिय बोलने वाले विनम्र व्यक्ति के । कहाँ रहना चाहिये ? भाग्य के लाभों से युक्त न्याय के मार्ग पर ।

October 17, 2015

Prashnottarratnamaalika

(निम्नलिखित श्लोक श्री आदिगुरु शङ्कराचार्य द्वारा लिखित प्रश्नोत्तररत्नमालिका से लिये गये हैं। इन श्लोकों की विशेषता यह है कि इनमें प्रश्न पूछे गये हैं तथा साथ ही उनके उत्तर भी दिये गये हैं।)
  
श्लोक

किम् मरणम् ? मूर्खत्वम्, किम् चानर्घम् ? यदवसरे दत्तम् ।
आमरणात्किं शल्यम् ? प्रच्छन्न यत्कृतं पापम् ॥

अन्वय

मरणम् किम्? मूर्खत्वम्। अनर्घम् च किम्? यत् अवसरे दत्तम्। आमरणात् शल्यम् किम्? यत् पापम् प्रच्छन्न कृतं।
  
अर्थात्

मरने के समान क्या है ? मूर्खता । मूल्यवान वस्तु क्या है ? जो उचित समय पर दी जाये । मृत्युपरान्त काँटे के समान क्या है ? गुप्त रूप से जो पाप कर्म किया गया हो ।
  
Meaning in English


What is similar to death ? Stupidity. What is valuable commodity ? The thing which is given at the right time. After death, what is similar to thorn ? Bad works done secretly.

October 11, 2015

Prashnottarratnamaalika

(निम्नलिखित श्लोक श्री आदिगुरु शङ्कराचार्य द्वारा लिखित प्रश्नोत्तररत्नमालिका से लिये गये हैं। इन श्लोकों की विशेषता यह है कि इनमें प्रश्न पूछे गये हैं तथा साथ ही उनके उत्तर भी दिये गये हैं।)

  
श्लोक

कोऽनर्थफलः ? मानः, का सुखदा ? साधुजनमैत्री ।
सर्वव्यसनविनाशे को दक्षः ? सर्वथा त्यागी ॥

अन्वय

अनर्थफलः कः ? मानः, सुखदा का ? साधुजनमैत्री । सर्वव्यसनविनाशे कः दक्षः ? सर्वथा त्यागी ॥

 अर्थात्

बुरा फल देने वाला क्या है ? अहंकार ।  सुख देने वाली कौन है ?  साधुजनों की मित्रता । समस्त बुराइयों का विनाश करने में कौन निपुण है ? सब प्रकार से त्याग करने वाला व्यक्ति ।
  
Meaning in English

What gives evil results? Ego. Who gives pleasure? Friendship of noble persons. Who is accomplished in the destruction of all the vices? A person who can sacrifice in every way.


October 10, 2015

Prashnottarratnamaalika

(निम्नलिखित श्लोक श्री आदिगुरु शङ्कराचार्य द्वारा लिखित प्रश्नोत्तररत्नमालिका से लिये गये हैं। इन श्लोकों की विशेषता यह है कि इनमें प्रश्न पूछे गये हैं तथा साथ ही उनके उत्तर भी दिये गये हैं।)


श्लोक

नलिनीदलगतजलवत्तरलं किम्? यौवनं धनं चायुः ।
कथय पुनः के शशिनः किरणसमाः? सज्जना एव ॥

 अन्वय

नलिनीदलगतजलवत् तरलं किम्? यौवनं, धनं आयुः च । पुनः कथय, शशिनः किरणसमाः के? सज्जना एव ।
  
अर्थात्

कमलिनी के पत्ते पर स्थिर जल के बिन्दु के समान नष्ट हो जाने वाला क्या है? यौवन, धन और आयु । अब बतलाओ, चंद्रमा की किरणों के समान कौन है ? सज्जन पुरुष ही ।

Meaning in English


What is the thing which gets destroyed like the drops of water resting on the leaves of a lotus plant? Puberty, wealth and age. Now tell, what is similar to rays of moon? Gentleman. 

October 6, 2015

Prashnottarratnamaalika

(निम्नलिखित श्लोक श्री आदिगुरु शङ्कराचार्य द्वारा लिखित प्रश्नोत्तररत्नमालिका से लिये गये हैं। इन श्लोकों की विशेषता यह है कि इनमें प्रश्न पूछे गये हैं तथा साथ ही उनके उत्तर भी दिये गये हैं।)

 श्लोक

किम् जीवितम् ? अनवद्यम्, किम् जाड्यम् ? पाठतोऽप्यनभ्यासः ।
को जागर्ति ? विवेकी, का निद्रा ? मूढता जन्तोः ॥ 

अन्वय

जीवितम् किम् ? अनवद्यम् । जाड्यम् किम् ? पाठतः अपि अनभ्यासः । कः जागर्ति ? विवेकी। निद्रा  ? जन्तोः मूढता ।

अर्थात्

कौन-सा जीवन सार्थक है ? जो कलंक रहित हो । क्या मूर्खता है ?  पढ़ने के बाद भी अभ्यास न करना ।  कौन जागरुक है ? जो सत्य असत्य का ज्ञान रखता है । नींद के समान क्या है ? प्राणियों की मूर्खता ।

Meaning in English


Which life is meaningful? The one which is irreproachable. What is nonsense?  After reading not  exercising. Who is aware? The one who has knowledge of the truth lies. What is same as sleep? Foolishness of creatures.

October 4, 2015

Prashnottarratnamaalika

(निम्नलिखित श्लोक श्री आदिगुरु शङ्कराचार्य द्वारा लिखित प्रश्नोत्तररत्नमालिका से लिये गये हैं। इन श्लोकों की विशेषता यह है कि इनमें प्रश्न पूछे गये हैं तथा साथ ही उनके उत्तर भी दिये गये हैं।)

 श्लोक

कः पथ्यतरः ? धर्मः, कः शुचिरिह ? यस्य मानसं शुद्धम् ।
कः पण्डितः ? विवेकी, किं विषम् ? अवधीरणा गुरुषु ॥


अन्वय

पथ्यतरः कः ? धर्मः। इह शुचिः कः ? यस्य मानसं शुद्धम् । पण्डितः कः ? विवेकी । विषम् किं ? गुरुषु वधीरणा ॥

अर्थात्

कल्याणकारी क्या है ? कर्तव्य । इस लोक में पवित्र क्या है ? जिसका मन शुद्ध हो । विद्वान कौन है ? जो सत्य असत्य का ज्ञान रखता है । विष क्या है ? गुरुओं का अपमान करना अर्थात् उनकी बात का तिरस्कार करना ।

Meaning in English

What is beneficial? Duty. What is holy in this world? The one whose heart is pure. Who is a scholar? The one who keeps the knowledge of truth and lie. What is poison? To disrespect the masters i.e. not to listen to their words.


October 2, 2015

Prashnottarratnamaalika



(निम्नलिखित श्लोक श्री आदिगुरु शङ्कराचार्य द्वारा लिखित प्रश्नोत्तररत्नमालिका से लिये गये हैं। इन श्लोकों की विशेषता यह है कि इनमें प्रश्न पूछे गये हैं तथा साथ ही उनके उत्तर भी दिये गये हैं।)

श्लोक

भगवन्किमुपादेयम्? गुरुवचनम्, हेयमपि च किम्? अकार्यम्।
को गुरुः? अधिगततत्वः शिष्यहितायोद्यतः सततम्॥

अन्वय

भगवन् ! उपादेयम् किम् ? गुरुवचनम् । अपि च हेयम्  किम् ? अकार्यम्। कः गुरुः ? सततम् शिष्यहिताय उद्यतः अधिगततत्वः ॥

अर्थात्

हे भगवान! ग्रहण करने योग्य क्या है? गुरु के वचन। और त्यागने योग्य भी क्या है? बुरे कार्य। कौन गुरु है? जिसने तत्वों का ज्ञान अर्जित कर लिया हो और निरंतर ही शिष्य के हित के लिए प्रयत्नशील रहता है।

Meaning in English

O God! What is fit to be received? Master’s words. And what is to be abandoned? Unapproved deeds. Who is the Master? The one who has understood the Supreme Reality and is constantly striving for the interests of the pupil.


श्लोक

श्लोक श्रूयतांधर्मसर्वस्वंश्रुत्वाचैवावधार्यताम्। आत्मन्ःप्रतिकूलानिपरेषां न समाचरेत्॥ अन्वयः धर्मसर्वस्वंश्रूयतां, श्रुत्वा ...