October 10, 2015

Prashnottarratnamaalika

(निम्नलिखित श्लोक श्री आदिगुरु शङ्कराचार्य द्वारा लिखित प्रश्नोत्तररत्नमालिका से लिये गये हैं। इन श्लोकों की विशेषता यह है कि इनमें प्रश्न पूछे गये हैं तथा साथ ही उनके उत्तर भी दिये गये हैं।)


श्लोक

नलिनीदलगतजलवत्तरलं किम्? यौवनं धनं चायुः ।
कथय पुनः के शशिनः किरणसमाः? सज्जना एव ॥

 अन्वय

नलिनीदलगतजलवत् तरलं किम्? यौवनं, धनं आयुः च । पुनः कथय, शशिनः किरणसमाः के? सज्जना एव ।
  
अर्थात्

कमलिनी के पत्ते पर स्थिर जल के बिन्दु के समान नष्ट हो जाने वाला क्या है? यौवन, धन और आयु । अब बतलाओ, चंद्रमा की किरणों के समान कौन है ? सज्जन पुरुष ही ।

Meaning in English


What is the thing which gets destroyed like the drops of water resting on the leaves of a lotus plant? Puberty, wealth and age. Now tell, what is similar to rays of moon? Gentleman. 

No comments:

Post a Comment

श्लोक

श्लोक श्रूयतांधर्मसर्वस्वंश्रुत्वाचैवावधार्यताम्। आत्मन्ःप्रतिकूलानिपरेषां न समाचरेत्॥ अन्वयः धर्मसर्वस्वंश्रूयतां, श्रुत्वा ...