(निम्नलिखित श्लोक श्री आदिगुरु
शङ्कराचार्य द्वारा लिखित प्रश्नोत्तररत्नमालिका से लिये गये हैं। इन श्लोकों की
विशेषता यह है कि इनमें प्रश्न पूछे गये हैं तथा साथ ही उनके उत्तर भी दिये गये
हैं।)
श्लोक
किम् मरणम् ? मूर्खत्वम्, किम् चानर्घम् ? यदवसरे दत्तम् ।
आमरणात्किं शल्यम् ? प्रच्छन्न यत्कृतं पापम् ॥
अन्वय
मरणम् किम्? मूर्खत्वम्। अनर्घम् च
किम्? यत्
अवसरे दत्तम्। आमरणात् शल्यम् किम्? यत् पापम् प्रच्छन्न कृतं।
अर्थात्
मरने के समान क्या है ? मूर्खता । मूल्यवान वस्तु क्या है ? जो उचित समय पर दी जाये । मृत्युपरान्त काँटे के समान क्या है ? गुप्त रूप से जो पाप कर्म किया गया हो ।
Meaning in English
What is similar to death ? Stupidity. What is valuable
commodity ? The thing which is given at the right time. After death, what is
similar to thorn ? Bad works done secretly.
No comments:
Post a Comment